120वें क्वांगतोंग फेयर का दूसरा चरण 23 अक्तूबर को शुरु हुआ, जिसमें मुख्य रूप से खिलौने, उपहार, दैनिक उपयोग वाली मिट्टी का विशेष प्रदर्शन होगा। फेयर में शामिल उद्यमों ने कहा कि घरेलू लागत में वृद्धि, अतंर्राष्ट्रीय बाज़ारों की धीमी मांग से प्रभावित होकर हाल ही में देश में श्रम प्रधान उद्योगों की उत्पादन क्षमता लगातार विदेशों में स्थानांतरित की जा रही है। लेकिन वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए वहां कई कंपनियां पारंपरिक मॉडल छोड़कर उत्पादों की नवीनता और अनुसंधान और निवेश पर अधिक ध्यान दे रही हैं।
पीयो लाइट उद्योग कंपनी के निदेशक फान ल्यूछीन ने कहा कि वर्तमान में यूरोप और उत्तरी अमेरिकी बाजार की मांग काफी कम हुई है और अब तक वसूली का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है। च्येच्यांग मूल उत्पादन आयात-निर्यात कंपनी के मैनेजर ली वेनच्ये ने का कहना है कि अब श्रम आधारित उद्योगों के उत्पादन का हिस्सा अभी भी दक्षिण-पूर्व एशिया की ओर खिंचता चला जा रहा है, जो वैश्विक बाजार में "मेड इन चाइना" के निरंतर विकास को नई चुनौती देता है।
अंजली