Web  hindi.cri.cn
लॉन्ग मार्च की विजय की 80वीं वर्षगांठ का स्मृति सम्मेलन आयोजित
2016-10-21 16:39:53 cri

इस वर्ष चीनी लाल सेना के लॉन्ग मार्च अभियान के विजय की 80वीं वर्षगांठ है। देश भर के विभिन्न स्थलों में मुख्य विषय वाली प्रदर्शनी और स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 21 अक्तूबर को शानदार स्मृति सम्मेलन पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में आयोजित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के नेता, लाल सेना के वृद्ध सैनिकों के प्रतिनिधि, विभिन्न जगत के नागरिकों के प्रतिनिधि, चीनी मुक्ति सेना और फौजी सेना के सैनिकों के प्रतिनिधि करीब 3 हज़ार लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने सम्मेलन में महत्वपूर्ण भाषण दिया।

अक्टूबर 1934 से अक्टूबर 1936 की अवधि के दौरान, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने युद्ध के माहौल और अत्यंत कठोर प्राकृतिक परिस्थितियों में लाल सेना का नेतृत्व कर लॉन्ग मार्च किया। इस असाधारण अभियान से चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी तथा चीनी क्रांति की विजय हुई और चीन की जातीय मुक्ति के लिए मजबूत नींव रखी गयी। लॉन्ग मार्च, जिसने असफलता से सफलता की कहानी लिखी, एक अभूतपूर्व चमत्कार किया और चीन के क्रांतिकारी इतिहास का एक शानदार अध्याय लिखा, उसने चीन राष्ट्र और संपूर्ण मानव जाति को जीत का जज्बा दिया। लॉन्ग मार्च की विजय चीनी क्रांति और चीनी राष्ट्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखी गई।

शी चिनफिंग ने कहा कि लॉन्ग मार्च की भावना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों और उसके नेतृत्व वाली चीन जन सेना के क्रांतिकारी शैली का प्रतिबिंब है, जिससे चीनी राष्ट्र की स्वावलंबी और आत्मनिर्भरता की राष्ट्रीय शैली और देशभक्ति को मूल रूप देने वाली राष्ट्रीय भावना जाहिर हुई। उन्होंने बल देते हुए कहा कि आज के चीन में प्रगति और विकास लॉन्ग मार्च से आते हैं। हर पीढ़ी के लोगों के पास एक लॉन्ग मार्च का रास्ता है, हर पीढ़ी के लोगों को अपना लॉन्ग मार्च के रास्ते पर अच्छी तरह से आगे बढ़ना चाहिए।

(श्याओ थांग)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040