मा चान वू ने लम्बे समय तक चीन और भारत के बीच मानवीकी आवाजाही के समर्थन को लेकर मुखर्जी के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि चीन और मुखर्जी समेत भारतीय मित्रों के साथ मिलकर समान प्रयास करते हुए चीन और पश्चिम बंगाल के बीच, यहां तक कि पूर्वी भारतीय क्षेत्र के बीच आदान-प्रदान और सहयोग में अधिक विकास हासिल हो सकेगा।
कौंसल मा चानवू ने मुखर्जी को दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की उप गवर्नर ल्यू ह्वेईयान द्वारा भेजे गए पत्र को पहुंचाया, जिसमें मुखर्जी के युन्नान की यात्रा का निमंत्रण दिया गया। युन्नान प्रांत और पश्चिम बंगाल के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी संस्थापन के निर्माण में अधिक आदान-प्रदान और वास्तविक सहयोग करने को तैयार है।
मंत्री मुखर्जी ने चीन के निमंत्रण का आभार व्यक्त किया। दोनों पक्षों ने अन्य संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया।