19 अक्तूबर को श्याओमी कंपनी के सीईओ लेई च्वन ने एक मेल में घोषणा की कि अक्तूबर के पहले 18 दिनों में भारत में श्याओमी फोन की बिक्री 10 लाख को पार कर गयी। अब भारत चीन के बाहर श्याओमी का सबसे बड़ा बाजार बन चुका है। लेई च्वन ने कहा कि वे भारत में और ज्यादा पूंजी निवेश करेंगे।
आईडीसी की रिपोर्ट से जाहिर है कि 2016 के जुलाई व अगस्त माह में श्याओमी क्रमशः दो महीनों में भारत के इलेक्ट्रॉनिक मार्केमट में सबसे बड़ा स्मार्ट फोन ब्रांड रहा। सितंबर में भारत के पहले 30 बड़े शहरों में श्याओमी कंपनी का मार्केट शेयर 8.4 प्रतिशत तक पहुंचा। पिछले छह महीनों में 23 लाख रेड मी-3 बेचे गये थे और श्याओमी भारतीय ऑनलाइन बाजार में सबसे लोकप्रिय स्मार्ट फोन बन चुका है।
गौरतलब है कि श्याओमी के अलावा अन्य चीनी कंपनियां भी भारतीय बाजार में प्रवेश करने की कोशिश कर रही हैं। 23 सितंबर को ह्वावेई कंपनी ने फ्लेक्स इंडिया से सहयोग कर भारत में स्मार्ट फोन का उत्पादन करना शुरू किया।
(श्याओयांग)