उद्योग मंत्री नबिंद्रा राज जोशी ने बेल्ट और रोड पहल पर आधारित सेमिनार, जो कि चीन के साथ दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग और मैत्री के लिए संगठन द्वारा आयोजित किया गया था, में यह टिप्पणी दी।
बेल्ट और रोड जो कि रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी और 21वीं सदी समुद्री रेशम मार्ग और बेल्ट और रोड पहल से संबंधित है, का उद्देश्य एशिया से यूरोप और अफ्रीका को जोड़ने वाले व्यापार और बुनियादी ढांचे के नेटवर्क का निर्माण करना है।
मंत्री ने कहा कि यह पहल बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, व्यापार और पारगमन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है और नेपाल इस परिकल्पना का पूरी तरह से पालन करता है।
जोशी ने कहा कि चीन और भारत के बीच नेपाल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हिमालयन देश इस सच्चाई का लाभ उठाना चाहता है।
काठमांडू स्थित चीनी दूतावास में आर्थिक और वाणिज्यिक कौंसलर पंग वेई ने कहा कि बेल्ट और रोड पहल प्राचीन व्यापार मार्गों के साथ देशों में शांति, स्थिरता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का अनुसरण करता है।
चीन के साथ दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग और मैत्री के लिए संगठन (OSARFCC) के अध्यक्ष अनूप रंजन भट्टाराय ने कहा कि सेमिनार का आयोजन चीन और दक्षिण एशिया के युवा उद्यमियों को एकसाथ लाकर बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन में चीनी निवेश और प्रौद्योगिकी लाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए किया गया।
(अखिल पाराशर)