चीनी उप प्रधानमंत्री मा खेई ने 18 अक्तूबर को ब्रसेल्स में यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष जियर्की काटेनन के साथ छठे चीन-यूरोप आर्थिक व व्यापारिक उच्च स्तरीय वार्तालाप की सहअध्यक्षता की और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जॉ क्लॉड जंकर से मुलाकात की।
मा खेई ने कहा कि चीन और यूरोप के बीच उच्च स्तरीय वार्तालाप के आयोजन से लेकर अब तक चीन-यूरोप यथार्थ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में अहम भूमिका अदा की है। वर्तमान वार्तालाप के जरिए दोनों ने आपसी संपर्क के प्लेटफार्म के निर्माण को आगे बढ़ाने, एक पट्टी एक मार्ग आह्वान और यूरोपीय विकास रणनीति के जोड़ने आदि क्षेत्रों में नयी प्रगतियां हासिल की हैं।
जंकर से भेंट में मा खेई ने जोर दिया कि वर्तमान वार्ता ने आपसी विश्वास मजबूत किया है और भविष्य के प्रमुख कार्य को निश्चित किया है। दोनों पक्षों के समान प्रयास के बाद सक्रिय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। ऐसे में चीन-यूरोप पूंजी निवेश समझौते की वार्ता को अच्छी तरह अंजाम दिया जाना चाहिए और जी-20 के ढांचे में संपर्क व समन्वय को मजबूत किया जाना चाहिए।
यूरोपीय पक्ष ने कहा कि वह चीन के साथ समग्र आर्थिक नीतिगत समन्वय को प्रगाढ़ कर व्यापार व पूंजी के स्वतंत्र होने व सुविधाकरण को आगे बढ़ाने को तैयार है।
(श्याओयांग)