120वां चीनी आयात निर्यात वस्तु मेला यानी क्वांगचो व्यापार मेला 15 अक्तूबर को दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्याग क्रमशः ने संदेश भेजकर बधाई दी।
शी चिनफिंग ने बधाई संदेश में कहा कि पिछले 60 सालों में क्वांगचो आयात निर्यात मेले ने देश में सुधार, खुलेपन, आधुनिकीकरण निर्माण और देसी-विदेशी उपक्रमों की सेवा की, जिसने देश के आर्थिक सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि नई परिस्थिति में क्वांगचो व्यापार मेला सृजनात्मक, समन्वय, हरी, खुली और साझी विकसित विचारधारा का पालन करते हुए सेवा करने का स्तर उन्नत करेगा। ताकि मेले में भाग लेने आए उपक्रमों के आपसी लाभ, समान जीत, समान विकास साकार हो सके और देश के खुले आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और खुले वैश्विक आर्थिक विकास को मज़बूत करने के लिए और बड़ा नया योगदान कर सके।
वहीं ली खछ्यांग ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन में खुलेपन की महत्वपूर्ण खिड़की और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चीनी उपक्रमों के प्रवेश करवाने के महत्वपूर्ण मंच के रूप में क्वांगचो व्यापार मेले ने अहम योगदान किया है।
जानकारी के मुताबिक क्वांगचो व्यापार मेला साल में दो बार आयोजित किया जाता है, जो वर्ष 1957 की वसंत ऋतु से आज तक लगातार 60 साल के दौरान आयोजित होता रहा है। यह चीन में सबसे लम्बे इतिहास, सबसे बड़े पैमाने और सबसे अधिक व्यापारियों की भागीदारी वाला बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला है।
(श्याओ थांग)