चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 14 अक्तूबर को ढाका में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल्ला हामिद, नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया और संसद अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी आदि नेताओं के साथ मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-बांग्लादेश संबंधों के सामने विकास का अहम मौका मौजूद है। वर्तमान यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने व्यापक सहमतियां बनाईं। चीन और बांग्लादेश ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत करने का फैसला किया। दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग सुधारने और संयुक्त रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" का निर्माण बढ़ाने पर सहमत हुए।
हामिद ने कहा कि चीन बांग्लादेश का पहला रणनीतिक साझेदार है। बांग्लादेश चीन के साथ मुख्य मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करना चाहता है।
खालिदा जिया ने कहा कि नेशनलिस्ट पार्टी हमेशा से चीन के साथ संबंध बढ़ाने का पक्ष लेती है और बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गरियारे के ढांचे में चीन के साथ सहयोग मजबूत करना चाहती है।
चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश "एक पट्टी एक मार्ग" के ढांचे में चीन के साथ व्यापार, पूंजी निवेश और बुनियादी संस्थापनों के निर्माण आदि के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है। बांग्लादेश की संसद चीन के साथ आदान-प्रदान करने को तैयार है, ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास में योगदान किया जा सके।
(ललिता)