चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 14 अक्तूबर को ढाका पहुंचकर बांग्लादेश की राजकीय यात्रा शुरू की। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल्ला हमीद ने हवाई अड्डे पर शी चिनफिंग की अगवानी की।
शी चिनफिंग ने बांग्लादेश की जनता का स्नेहपूण अभिवादन किया और उन्हें हार्दिक बधाई दी। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और बांग्लादेश के बीच परंपरागत मित्रता का लम्बा इतिहास है। राजनयिक संबंधों की स्थापना के 41 वर्षों में चीन-बांग्लादेश संबंधों का निरंतरता के साथ विकास होता रहा है। चीन और बांग्लादेश के बीच आपसी लाभ वाला सहयोग न सिर्फ दोनों देशों के हितों के अनुरूप है, बल्कि क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए भी लाभदायक है। शी चिनफिंग ने कहा कि वे बांग्लादेश के नेताओ के साथ समान दिलचस्पी वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के इंतजार में हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश शी चिनफिंग की वर्तमान यात्रा का दूसरा अहम पड़ाव है। इसके बाद शी चिनफिंग भारत के गोवा में होने वाले ब्रिक्स देशों के आठवें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
(ललिता)