Web  hindi.cri.cn
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपींग की कंबोडियाई राजा से भेंट
2016-10-14 10:23:49 cri

कंबोडिया की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपींग ने 13 अक्तूबर को नोमपेन्ह में राजा नोरोदोम सिहामोनी से भेंट की ।

भेंट के दौरान शी चिनपींग ने चीन-कंबोडिया मैत्री का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्री पूर्व नेताओं द्वारा स्थापित की गयी थी । इधर के वर्षों में चीन और कंबोडिया के बीच पूर्ण रणनीतिक व सहयोगी संबंधों का निरंतर विकास होता रहा है जिससे दोनों देशों की जनता को लाभ मिला है । चीन कंबोडिया के साथ संबंधों को महत्व देता है और चीन हमेशा से कंबोडिया का अच्छा साथी और मित्र बनता रहेगा ।

राजा सिहामोनी ने राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपींग का गर्मजोशी से स्वागत प्रकट किया और चीन सरकार व जनता द्वारा कंबोडिया को दिये गये समर्थन पर आभार प्रकट किया । सिहामोनी ने कहा कि कंबोडिया चीन के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के प्रति संतोषजनक है । कंबोडिया चीन के साथ अपने संबंधों का आगे बढ़ावा देने को तैयार है ।

( हूमिन )

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040