चीनी राष्ट्रध्यक्ष शी चिनफिंग की बांग्लादेश यात्रा की पूर्व संध्या में चीन-बांग्लादेश मीडिया संगोष्ठी 11 सिंतबर को ढाका में आयोजित हुई। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रसार विभाग के उप प्रधान थुव चन, बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के सचिव सलाहकार इकबाल शोभन चौधरी और चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के उप महानिदेशक हू पांगशंग समेत दोनों देशों के दस से अधिक प्रमुख मीडिया संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसमें भाग लिया और समाचार के क्षेत्र में सहयोग को मज़बूत करने पर विचार विमर्श किया।
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के उप महासचिव हू पांगशंग ने भाषण देते हुए कहा कि सीआरआई के बांग्ला भाषा विभाग का प्रसारण पहली जनवरी 1969 से हुआ था, अब तक इस बात को 47 साल बीत चुके हैं। हाल के सालों में सीआरआई ने चीन और बांग्लादेश के बीच मानविकी आदान-प्रदान के क्षेत्र में कई काम किए। वर्ष 2010 में सीआरआई ने विश्व में पहला चीन-बांग्ला शब्दकोष प्रकाशित किया। जबकि इस वर्ष मई में सीआरआई बांग्ला भाषा विभाग के नेतृत्व में टैगोर की पूर्ण रचनाओं का अनुवाद किया गया, जो करीब 1 करोड़ 60 लाख शब्दों वाली 18 किताबों में उपलब्ध है।
हू पांगशंग ने अपने भाषा में चीनी और बांग्लादेशी मीडिया के बीच सहयोग मज़बूत करने की आशा जताई।
(श्याओ थांग)