चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की बांग्लादेश यात्रा की पूर्व संध्या में 11 अक्तूबर को ढाका में 7 दिवसीय चीनी पुस्तकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। दोनों देशों के सरकारी अधिकारियों, अतिथियों, पत्रकारों, विद्यार्थियों और नागरिकों समेत 200 से अधिक लोगों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
बांग्लादेश के सार्वजनिक प्रबंधन विभाग के संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष आशिकुर रहमान ने आशा जताई कि पुस्तक प्रदर्शनी से चीन-बांग्लादेश संबंध को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि यह एक पुस्तक प्रदर्शनी ही नहीं, इसके माध्यम से चीन की विचारधारा भी दिखाई जा रही है। मुझे विश्वास है कि यह दोनों देशों के संबंधों को अधिक घनिष्ठ बनाने की दिशा में एक छोटा सा कदम है, भविष्य में और अधिक कदम उठाए जाएंगे। अगर हम लगातार इस प्रकार का प्रयास करते रहेंगे, तो चीन-बांग्लादेश संबंध निरंतर विकसित होंगे। चीन-बांग्लादेश मित्रता को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय और चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित मौजूदा पुस्तक प्रदर्शनी में शी चिनफिंग द्वारा लिखी गई किताब"चीन का प्रशासन"समेत 1 हज़ार से अधिक तरह की पुस्तकें प्रदर्शित की जा रही हैं, जिनके विषयों में राजनीति, अर्थतंत्र, संस्कृति, इतिहास, समाज और "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।
(श्याओ थांग)