बांग्लादेश में 2 अरब डॉलर से अधिक का मार्ग निर्माण अनुबंध : चीनी उपक्रम
2016-10-11 09:36:12 cri
चीनी बंदरगाह परियोजना लिमिटेड कंपनी ने 9 अक्टूबर को ढाका में बांग्लादेश सरकार के साथ ढाका-सिलहेट मार्ग की विस्तार परियोजना के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिसकी कुल राशि 2 अरब 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर होगी। बांग्लादेश के यातायात और पुल मंत्री अब्दुल कादर, चीनी बंदरगाह परियोजना लिमिटेड के जनरल मैनेजर थांग छ्याओलांग और बांग्लादेशी सरकार के संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर रस्म में भाग लिया।
संबंधित जानकारी के अनुसार, यह मार्ग ढाका से उत्तर की ओर विस्तार होकर सिलहेट तक पहुंचेगा, जिसकी कुल दूरी 225 किलोमीटर है। दोनों तरफ़ छह लेनों वाली मार्ग की चौड़ाई 36.4 मीटर है। वाहनों के गुज़रने की गति प्रति घंटा 80 किलोमीटर होगी। इस मार्ग पर कुल 112 पुल बनाये जाएंगे, सुरंगों की लंबाई 5262 मीटर होगी, जबकि भूमिगत रास्ते की लंबाई करीब 6018 मीटर होगी।
बताया जाता है कि इस मार्ग का निर्माण पूरा होने के बाद ढाका से सिलहेट तक परिवहन की क्षमता बढ़ जाएगी और वर्तमान में ट्रैफ़िक जाम की स्थिति में कमी आएगी, साथ ही इसके तटीय क्षेत्र में आर्थिक विकास बढ़ेगा और बांग्लादेश के आर्थिक विकास भी मज़बूत होगा।
(श्याओ थांग)