पहली आतंकरोधी सुरक्षा वार्तालाप आयोजित: चीन व भारत
2016-09-27 19:51:26 cri
चीन व भारत के बीच पहली आतंकरोधी सुरक्षा बातचीत 27 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। इस बातचीत की अध्यक्षता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय राजनीति व कानून कमेटी के महासचिव वांग योंगछिंग और भारतीय संयुक्त सूचना कमेटी के अध्यक्ष रवि द्वारा की गयी।
चीन और भारत ने समान रूचि वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय परिस्थिति, आतंकरोधी प्रणाली, सिस्टम व कानूनों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और एक दूसरे की समझ को प्रगाढ़ किया। दोनों पक्षों ने आतंकरोधी क्षेत्र के सुरक्षा सहयोग पर गहन रूप से विचार विमर्श किया और सुरक्षा धमकी से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने पर अहम सहमति प्राप्त की।
(श्याओयांग)