ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और कनाडा की अर्थतंत्र एक दूसरे के पूरक हैं। वर्तमान में दोनों पक्षों की व्यापारिक रकम भूमंडलीय आर्थिक व्यापारिक ढांचे के अनुकूल नहीं रही। मौजूदा यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने द्विक्षीय व्यापारिक पैमाने का विस्तार करने पर सहमति जताई और शीघ्र ही चीन-कनाडा मुक्त व्यापार क्षेत्र से जुड़े व्यवहारिक अनुसंधान करने की भी मंजूरी दी। ली खछ्यांग के अनुसार चीन ने कनाडा के उद्योगधंधों का चीन में निवेश करने पर स्वागत किया, ताकि दोनों देशों के बीच वित्त, ऊर्जा, नागरिक उड्डयन, दूरसंचार, पर्यावरण संरक्षण और शीतकालीन खेल जैसे क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार हो सके। इसके साथ ही चीन ने अपने देश के उद्यमों को कनाडा में निवेश करने के लिए भी प्रोत्साहन किया।
ट्रुडो ने कहा कि कनाडा और चीन के प्रधानमंत्रियों ने एक दूसरे देश की कई यात्राएं कीं। दोनों पक्षों ने सदिच्छापूर्ण वार्ता की और कई वास्तविक फल प्राप्त किए। जाहिर है कि दोनों देश वार्ता के माध्यम से सहयोग को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।
(श्याओ थांग)