Web  hindi.cri.cn
    उरुमचि में पांचवां चीन-एशिया युरोप एक्सपो उद्घाटित
    2016-09-20 13:39:29 cri

    पांचवां चीन-एशिया युरोप एक्सपो 20 सितंबर को पश्चिमोत्तर चीन के शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी उरुमचि में उद्घाटित हुआ। मौजूदा एक्सपो का मुख्य विषय है"समान रुप से सलाह मशविरा, समान रूप से निर्माण, समान रूप से सिल्क रोड को साझा करें:मौका और भविष्य"। कुल 6 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, 57 देशों और क्षेत्रों के अतिथि इसमें भाग ले रहे हैं, जिनमें 2192 देसी-विदेशी उद्योगधंधे और करीब 3500 व्यापारी शामिल हैं। यह संख्या इस एक्सपो के इतिहास में एक रिकोर्ड है।

    चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष एलिकन ईमिनपाई, तज़ाकिस्तान के प्रधानमंत्री कोखिर रासुलज़ोदा, पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेम्बली के अध्यक्ष सरदार अयाज़ सादिक और आर्मीनिया, बेलारूस तथा कजाखस्तान जैसे देशों के राजनेताओं ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

    बताया जाता है कि एशिया युरोप आर्थिक विकास सहयोग मंच मौजूदा एक्सपो का प्रमुख मंच है। इसके अलावा अन्य 15 मंत्री स्तरीय मंच और विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे, जिनमें प्रेस मंत्रियों का मंच, वैज्ञानिक तकनीकी सहयोग मंच, सिल्क रोड वित्तीय मंच आदि शामिल हैं। इसके साथ ही देसी-विदेशी सांस्कृतिक सप्ताह और तीसरे एशिया युरोप फिल्म महोत्सव जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040