Web  hindi.cri.cn
    भारतीय वाणिज्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतिनिधियों से बात की यांग चे छी ने
    2016-09-17 18:17:46 cri

    चीनी स्टेट काउंसिलर यांग चे छी ने 16 सितंबर को मुंबई में भारतीय वाणिज्य एवं सांस्कृतिक प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।

    यांग चे छी ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन-भारत संबंध स्वस्थ, स्थिर और तेज तौर पर आगे बढ़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग भी मजबूत होते जा रहे हैं। वर्तमान में चीन और भारत सुधार, विकास और जनजीवन पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। दोनों देशों को इस सुअवसर का लाभ उठाते हुए व्यापार, निवेश और वित्त के क्षेत्रों में मौजूद सहयोग को बढाना चाहिए और सभी परियोजनाओं और लक्ष्यों को कार्रवाई और परिणाम के रूप में बदलना चाहिये। साथ ही द्विपक्षीय सांस्कृतिक संपर्क को भी आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि दोनों देशों की जनता के बीच मैत्री की नींव अधिक मजबूत हो जाए।

    यांग चे छी ने कहा कि चीन भारतीय उद्यमियों के चीन में निवेश करने का स्वागत करता है और अपनी उद्यमकियों को भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उम्मीद है कि भारतीय व्यापारी चीन के साथ मित्रतापूर्ण कार्य पर अधिक ध्यान देते हुए द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिये योगदान करेंगे।

    बैठक में शामिल भारतीय प्रतिनिधियों का मानना है कि भारत और चीन दोनों महान देश हैं, जो राष्ट्रीय पुनरुद्धार के एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक काल में प्रवेश कर चुके हैं। आपसी लाभ और साझा जीत के लिये दोनों देशों को अधिक व्यापक सहयोग करना चाहिए। उम्मीद है कि "एक मार्ग एक पट्टी", "मेक इन इंडिया" सहित कई परियोजनाओं के ज़रिये दोनों देश बुनियादी सुविधा, सूचना उद्योग, वित्त और औषधि सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढाएंगे।

    अंजली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040