13वें चीन-आसियान मेला और चीन-आसियान वाणिज्य और पूंजी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 11 सितंबर को दक्षिण-पश्चिमी चीन के क्वांगशी चुआंग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग में आयोजित हुआ। चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली ने इसमें भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों के अनुभवों ने हमें बताया है कि चीन और आसियान के बीच सहयोग दोनों पक्षों के हितों के अनुरूप है। सहयोग मजबूत करने पर ही समान विकास होगा और लोगों तक लाभ पहुंचेगा। चीन आसियान के साथ मित्रवत सहयोग बढ़ाएगा, आसियान समुदाय के निर्माण का समर्थन करेगा, क्षेत्रीय और अन्तरराष्ट्रीय मामलों में और बड़ी भूमिका निभाने पर आसियान का समर्थन करेगा।
वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुएन फू ने कहा कि चीन-आसियान वार्ता संबंध पिछले 25 वर्षों के विकास के बाद आसियान के साझेदारों के साथ सहयोग संबंधों की आदर्श मिसाल बन गए हैं। वियतनाम समेत आसियान के विभिन्न देश आसियान और चीन के बीच आर्थिक - व्यापारिक सहयोग पर आश्वस्त हैं।
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और क्षेत्रीय आर्थिक मंदी होने की स्थिति में समस्या पैदा हुई है। अनवरत विकास बनाए रखने, सहिष्णुतापूर्ण अर्थव्यवस्था का निर्माण करने और विकास में असंतुलन दूर करने समेत कई मामलों के निपटारे में एशियाई देशों को संपर्क और सहयोग मज़बूत बनाना चाहिए।
म्यांमार के उप राष्ट्रपति, लाओस के उप प्रधानमंत्री, थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और वर्तमान मेले के अतिथि देश श्रीलंका के वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने भी उद्घाटन समारोह में भाषण दिए।
(ललिता)