मुकेश अम्बानी:भारत में 20 अरब डॉलर का मोबाइल नेटवर्क स्थापित करेंगे
2016-09-08 11:14:01 cri
भारत में सबसे धनी व्यापारी मुकेश अम्बानी 20 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि निवेशकर देश में मोबाइल नेटवर्क की स्थापना करने में जुटे हुए हैं, योजना है कि एक अरब भारतीय नागरिक मुफ्त 4जी नेटवर्क का प्रयोग कर सकें।
7 सितंबर को सिंगापुर के अखबार"जाओपाओ"ने सीएनएन की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं ने अम्बानी द्वारा प्रस्तुत रिलाइन्स जियो नेटवर्क सेवा का स्वागत किया है। अम्बानी ने सबसे कम कीमत में ऑनलाइन विडियो की हाई स्पीड नेटवर्क सेवा प्रदान करने का वचन दिया है।
बताया जाता है कि भारत के 80 प्रतिशत दायरे को कवर करने वाले इस 4जी नेटवर्क सेवा का प्रारंभ 5 सितंबर को हुआ है। इस वर्ष के अंत तक लोगों को मुफ्त सेवा दी जाएगी। इसके बाद हर महीने नेटवर्क सेवा का खर्च केवल 149 रूपये ही देना होगा।
(श्याओ थांग)