Web  hindi.cri.cn
    जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन संपन्न
    2016-09-05 19:32:15 cri
    जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन 5 सितंबर को चीन के हांगचो के अंतर्राष्ट्रीय एक्सप्रो केंद्र में संपन्न हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। शी चिनफिंग ने बताया कि गर्मागर्म विचार विमर्श के बाद विभिन्न पक्षों के समान प्रयास में जी-20 शिखर सम्मेलन में अनेक अहम सहमतियां प्राप्त हुईं। हम विश्व अर्थंतत्र के लिए दिशा निर्धारित करेंगे, विकास तरीके का सृजन करेंगे, वैश्विक आर्थिक व वित्तीय निपटारा करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व पूंजी निवेश इन दो इंजनों की भूमिका अदा करेंगे, अंतर्संबंधित और समावेशी विकास को आगे बढ़ाएंगे।

    शी चिनफिंग ने विभिन पक्षों द्वारा विश्व आर्थिक विकास और जी-20 के विकास के लिए दिये गये योगदान के प्रति आभार जताया।

    सम्मेलन में जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन की विज्ञप्ति भी जारी की गई।

    समारोह के बाद शी चिनफिंग देश विदेश के संवाददाताओं से मिले।

    (श्याओयांग)

      

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040