चीन के साथ और सक्रिय व खुली नीति अपनाएगा ब्रिटेन
2016-09-05 18:46:11 cri
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिंग ने 5 सितंबर को कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 5 सितंबर की रात को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा मेइ के साथ भेंटवार्ता करेंगे। ह्वा छ्वनयिंग ने कहा कि चीन ब्रिटेन के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है। आशा है कि ब्रिटेन चीन के साथ और सक्रिय व खुली नीति अपनाएगा।
चीन ब्रिटेन की नयी सरकार के साथ उभय प्रयास करके आपसी सम्मान और आपसी लाभ व समान उदार वाले सिद्धांत के अनुसार द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा पर कायम रहेगा और विभिन्न क्षेत्रों में यथार्थ सहयोग को और मजबूत करेगा।
ह्वा छ्वनयिंग ने कहा कि चीन ब्रिटेन-चीन संबंधों पर थेरेसा मेइ के रूख पर ध्यान देता है और इसकी सराहना करता है।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|