जी20 के हांगचो शिखर सम्मेलन 5 सितंबर को संपन्न हो गया। इसमें उपस्थित जर्मन उद्योग व वाणिज्य क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्ष 2017 का जी20 सम्मेलन जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित होगा। इस बार के सम्मेलन के सफल आयोजन ने हैम्बर्ग के लिए अनुभव और अवसर प्रदान किया है।
जर्मन नियोक्ता संघ के उपाध्यक्ष गेरहार्ड ब्रौन ने कहा कि अगले साल जर्मनी में आयोजित बी20 शिखर सम्मेलन में व्यापार व पूंजी-निवेश महत्वपूर्ण मुद्दा जारी होगा। उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्र व्यापार चाहिये, स्वतंत्र व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने चाहिये। ताकि लागत कम हो सके, और ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हों।
जर्मन बी20 शिखर सम्मेलन की समन्वयक स्टोर्मी अन्नीका मिल्दनेर ने कहा कि अनवरत विकास को जी20 की दीर्घकालीन रणनीति में शामिल करना इस बार हांगचो सम्मेलन द्वारा दिया गया एक बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि कई देशों को वैश्वीकरण से लाभ मिलता है। लेकिन कुछ देश अपवाद हैं। इसलिये वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थापना में सभी देशों को शामिल करना चाहिये।
चंद्रिमा