शी चिनफिंग की स्पेन के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात
2016-09-05 16:30:50 cri
शी चिन पिंग ने हांगचो में स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोइ से भेंट की। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन-स्पेन संबंध बेहतर हुए हैं। चीन स्पेन के साथ रणनीतिक साझेदारी संबंधों को और मजबूत करने को तैयार है। चीन ने एक पट्टी-एक मार्ग के निर्माण में स्पेन के समर्थन की प्रशंसा की। दोनों देशों को वित्त, दूरसंचार, अक्षय ऊर्जा आदि क्षेत्रों में सहयोग करने की आवश्यकता है। साथ ही यीवु से मैड्रिड तक खुले चीन-यूरोप रेल से व्यापारिक पैमाने का विस्तार करने पर भी ज़ोर दिया।
राजोई ने कहा कि स्पेन ने चीन सरकार द्वारा वर्तमान आर्थिक चुनौतियों के मुकाबले के लिए की गयी कोशिशों पर ध्यान दिया।
(रूपा)