चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 सितंबर को हांगचो में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेउन ह्ये से भेंट की।
चीनी राष्ट्रपति ने पार्क गेउन का स्वागत करते हुए कहा कि समान विकास साकार करना और क्षेत्रीय शांति बढ़ाना दोनों देशों के हित में है। चीन-दक्षिण कोरिया संबंध स्थापना के 24 वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों का विकास हुआ है। दोनों देशों ने मिलकर कई मुश्किलों और और चुनौतियों का सामना किया ताकि द्विपक्षीय संबंध बेहतर हों। और कोरिया प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा की जा सके।
पार्क गेउन ह्ये ने कहा कि दक्षिण कोरिया-चीन मैत्री का विकास करना ऐतिहासिक रूझान है। दक्षिण कोरिया चीन के साथ संबंधों को भारी महत्व देता है। दोनों देशों को अगले साल चीन-दक्षिण कोरिया संबंध स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के मौके का लाभ उठाना चाहिए।
दोनों पक्षों ने कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति पर चर्चा की। शी चिन पिंग ने कहा कि इस समस्या का समाधान वार्ता से किया जाना चाहिये। चीन अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया में थाड मिसाइल रोधी सिस्टम की तैनाती का विरोध करता है। पार्क गेउन ह्ये ने कहा कि संबंधित समस्याओं को लेकर वह चीन के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाने के लिए तैयार हैं।
(रूपा)