Web  hindi.cri.cn
    जी-20 के नवाचार पर ध्यान केंद्रित
    2016-09-05 15:33:35 cri

    जी-20 शिखर सम्मेलन 4 सितंबर को चीन के हांगचो में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने सम्मेलन में भाग लेकर उद्घाटन भाषण दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनौतियों से लड़ने के लिए हमें विकास के तरीकों में नवोन्मेष की जरूरत है। पहली बार विकास के तरीकों के नवाचार को मुख्य मुद्दों में शामिल किया गया है। इतालवी लोगों ने इसकी प्रशंसा की। उनका मानना है कि विकास के तरीकों के नवाचार से श्रम बाजार की क्षमता प्रोत्साहित की जा सकती है और आर्थिक विकास में जीवन शक्ति डाली जा सकती है। जो चीन-इटली व्यापारिक आदान-प्रदान बढ़ाने में मददगार होगा।

    झेजियांग विश्वविद्यालय के वरिष्ठ फेलो, प्रसिद्ध इतालवी अर्थशास्त्री मिशेल जेराछी ने कहा कि जी-20 के नवाचार पर पहले ध्यान नहीं दिया गया। अर्थशास्त्र के इतालवी प्रोफेसर गुस्तावो पिगा ने कहा कि यह नीति बहुत महत्वपूर्ण है। जो इटली में अपेक्षाकृत अच्छे उद्यमों के लिए भी एक प्रोत्साहन है। इससे वे ज्यादा अच्छी तरह विकास की रणनीति बना सकेंगे। बी-20 व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेने इतालवी उद्यमियों के प्रतिनिधि लुका डोनेली ने कहा कि डिजिटल एंटरप्राइज विकास की बुनियादी दिशा है, जिस पर उद्यमियों का ध्यान जरूर केंद्रित होगा। चीन स्थित इतालवी राजदूत एट्टोरे सेकुई ने कहा कि चीन और इटली का समान मानना है कि नवाचार आर्थिक विकास में ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040