Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग और नरेंद्र मोदी की मुलाकात
    2016-09-05 11:07:10 cri
    जी-20 के वर्तमान सम्मेलन के उद्घाटन से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालकर सम्मेलन में भागीदारी के लिए हांगजो आए कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उनमें शामिल हैं।

    चीन के साथ सबसे पुराना रिश्ता किस देश का है? इस की बात की जाए, तो बेशक भारत सबसे आगे रहता है। शी चिनफिंग और मोदी दोनों ने अपने-अपने पैतृक घरों में एक दूसरे का सत्कार-स्वागत किया था। इसलिए इस बार मुलाकात में बेहद स्नेहपूर्ण मौहाल व्याप्त था।

    शी चिनफिंग ने कहाः मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक बार फिर से मोदी जी से मिला हूं। मुझे मोदी जी का बहुत-बहुत स्वागत है। एक उदाहरण है कि अक्तूबर 1954 में भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने हांगजो आए थे और उन्होंने लिन ईन मंदिर के दर्शन किए थे। यह मंदिर 1600 साल पुराना है। उसके सामने फ़े लाई चोटी नामक एक पहाड़ी खेड़ी है। लोककथा के अनुसार यह पहाड़ी भारत से उड़कर यहां आई है। इस मंदिर में प्राचीन भारत के बौद्ध पुस्तिकें अच्छी तरह संरक्षित हैं। इससे देखा जा सकता है कि चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का इतिहास कितना लम्बा है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040