चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुन यिंग ने 4 सितंबर को जी-20 के विदेश मंत्रियों के बीच अनौपचारिक दोपहर के भोज की स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रियों ने क्षेत्रीय गर्म मुद्दों, आतंकवाद विरोधी, शरणार्थी समस्या, मौमस परिवर्तन, अनवरत विकास समेत समान रुचि वाले महत्वपूर्ण मामलों पर विचारों की अदला-बदली की और व्यापाक सहमतियां बनाईं।
ह्वा छुन यिंग ने कहा कि जी-20 के नेताओं का 11वां शिखर सम्मेलन दक्षिणी चीन के हांग चो शहर में आयोजित हुआ। जी-20 के अनेक सदस्य देशों के विदेश मंत्री अपने अपने देश के नेता के साथ हांग चो आए। चीन ने पिछले कुछ मेजबान देशों की तरह जी-20 के विदेश मंत्रियों के बीच अनौपचारिक दोपहर के भोज का आयोजन किया। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इसकी अध्यक्षता की। रूस, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मेक्सिको, सिंगापुर समेत 10 से अधिक देशों के विदेश मंत्रियों ने इसमें भाग लिया।
ह्वा छुन यिंग ने कहा कि दोपहर के भोज में वांग यी ने कहा कि वैश्वीकरण के संदर्भ में विभिन्न देशों के लाभ आपस में जुड़े हुए हैं और समान रूप से प्रयास करना एकमात्र चुनाव है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सहयोग और समान जीत वाले नए किस्म के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की स्थापना करनी चाहिए।
(वनिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|