4 सितंबर को बी-20 शिखर सम्मेलन दक्षिणी चीन के हांग चो शहर में सम्पन्न हुआ। वर्ष 2016 बी-20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष, चीन के व्यापार संवर्धन संघ के अध्यक्ष च्यांग चेंग वेई ने कहा कि वर्तमान शिखर सम्मेलन में अनेक सहमतियां और बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
वर्तमान बी-20 शिखर सम्मेलन की वर्ष 2016 बी-20 शिखर सम्मेलन की नीतिगत सुझाव रिपोर्ट जारी की गई। वित्त से आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने, व्यापार पूंजी निवेश, एसएमई के विकास, बुनियादी संस्थापनों, रोजगार प्राप्त और भ्रष्टाचार विरोधी आदि छह प्रमुख मुद्दों पर 20 नीतिगत सुझाव पेश किए गए और 76 ठोस कदम उठाए गए। सम्मेलन के उपस्थितों ने इसकी पुष्टि की। यह रिपोर्ट जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं के लिए एक संदर्भ होगी।
इसके अलावा सम्मेलन के उपस्थितों ने विश्व आर्थिक वृद्धि तरीके का सृजन करने, और कुशल वैश्विक आर्थिक और वित्तीय शासन को आगे बढ़ाने, जबरदस्त अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और पूंजी निवेश करने जैसे मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श भी किया।
च्यांग चेंग वेई ने अगले बी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजक जर्मन उद्योग संघ के अध्यक्ष और जर्मन नियोक्ता संघ के उपाध्यक्ष को आयोजन अधिकार का स्थानांतरण किया। वर्ष 2017 का बी-20 शिखर सम्मेलन जर्मनी में आयोजित होगा।
(वनिता)