चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जी-20 शिखर सम्मेलन में जो उद्घाटन-भाषण दिया, उसकी ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न जगतों ने सकारात्मक बताया है।
ऑस्ट्रेलियाई वित्त मंत्री कोर्मान ने हमारे संवाददाता से कहा कि ऑस्ट्रेलिया चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत सभी मुद्दों को आगे बढ रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग करने को तैयार है। मौजूदा शिखर सम्मेलन इस बात का प्रतीक है कि पूरी दुनिया और भी विकास, और अधिक नवाचार, निवेश और रोजगार के लिए समान कोशिश कर रही है। चीन का आर्थिक विकास अवश्य ही ऑस्ट्रेलिया के आर्थिक विकास को आगे बढाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई एसबीएस मीडिया ने कहा कि वर्तमान जी-20 सम्मेलन ने वैश्विक अर्थतंत्र को संकट से उबारने के लिए एक आशा से भरा खाका बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया के बिजनेस समीक्षा-पत्र ने अपने एक लेख में कहा कि शी चिनफिंग का भाषण व्यापारिक संरक्षणवाद के खिलाफ़ लड़ाई घोषित करता है। चीन और ऑस्ट्रेलिया दोनों को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नाते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुक्त व्यापार को आगे बढाने की अपनी-अपनी कोशिशें जारी रखनी चाहिए।
ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस ने अपने एक लेख में कहा कि जी-20 के औपचारिक उद्घोटन से पहले चीन ने पेरिस समझौते का अनुमोदन किया। इससे एक बड़े देश के सर्वोच्च नेता के रूप में शी चिनफिंग की बड़ी हिम्मत देखी गई है और चीन ने एक जिम्मेदार बड़े देश के रूप में अपनी छवि दिखाई है।
ऑस्ट्रेलियाई ब्रोडकस्टिंग कंपनी की मशहूर टिप्पणीकार जेम्स कैरी ने कहा कि चीन ने पेरिस-समझौते का अनुमोदन कर इस समझौते के बेहतर क्रियान्वयन में बड़ा योगदान किया है।