नवोदित आर्थिक इकाइयों के लिए गोवा शिखर सम्मेलन में भारत किस तरह का प्रस्ताव पेश करेगा
2016-09-04 19:51:39 cri
4 सितंबर को ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक भेंटवार्ता चीन के हांगचो शहर में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने वैश्विक आर्थिक निपटारा करने के लिए चीनी प्रस्ताव पेश किया। तो एक महीने के बाद ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन भारत के गोवा में आयोजित होगा। इस अवसर पर भारत नवोदित आर्थिक इकाइयों के लिए किस तरह का प्रस्ताव देगा ?
2013 से ब्रिक्स देशों के नेता जी-20 शिखर सम्मेलन की पूर्वबेला में अनौपचारिक भेंटवार्ता करते थे। यह एक नियम बन चुका है। इस बार की भेंटवार्ता में शी चिनफिंग ने जोर दिया कि ब्रिक्स देश नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों का नेतृत्व करते हैं। हमें विश्वास है कि गोवा शिखर सम्मेलन ब्रिक्स देश और जी-20 इन दो अहम प्लेटफार्म का अच्छी तरह निर्माण करेगा।
इस साल के गोवा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत संभवतः भारतीय प्रस्ताव पेश करेगा। यानी कि अहम अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सवालों पर समान रुख पर कायम रहना है, आर्थिक, व्यापारिक, विज्ञान, तकनीक, ऊर्जा और आईटी जैसे क्षेत्रों के सहयोग के आधार पर सदस्य देशों के मानव आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करना है, ताकि ब्रिक्स देशों और नवोदित आर्थिक इकाइयों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए दिशा दे सके। (श्याओयांग)