जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन उद्घाटित
2016-09-04 15:42:18 cri
जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन 4 सितंबर को दोपहर बाद दक्षिणी चीन के हांगचो शहर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय मेला केंद्र में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की और एक महत्वपूर्ण भाषण भी दिया।
यह शिखर सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा। जी-20 के सदस्य देशों, अतिथि देशों के नेता और संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रधान "नवोन्मेषी, उर्जित, अंतर्संबंधित और समावेशी विश्व अर्थव्यवस्था की स्थापना"के मद्देनजर नीति के समन्यव वृद्धि के तरीके का सृजन, वैश्विक आर्थिक शासन, शक्तिशाली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और पूंजी-निवेश, समावेशी, अंतर्संबंधित विकास, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने वाले अन्य उल्लेखनीय मामलों पर चर्चा करेंगे।
चंद्रिमा