जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए ब्राजील के राष्ट्रपति मिचेल टेमेर ने 3 सितंबर को कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि लंबे समय तक एक उच्च स्तर पर बहाल रहती है। जो विश्व के लिये लाभदायक अनुभव प्रदान करता है। इस बार का शिखर सम्मेलन चीनी मॉडल को ज्यादा देशों में पहुंचा सकेगा। ब्राज़ील की अर्थव्यवस्था को चीन के अनुभव चाहिये।
टेमेर ने ब्राज़ील का राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि जी-20 विश्व में सबसे प्रमुख आर्थिक सहयोग मंच है। हांगचो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विकासशील देशों की संख्या सबसे बड़ी है। साथ ही इस शिखर सम्मेलन में सृजन, जलवायु परिवर्तन आदि ब्राज़ील के ध्यानाकर्षक मुद्दों की चर्चा की जाएगी। उनके विचार में हांगचो शिखर सम्मेलन जी-20 के सभी सदस्यों को लाभ देगा, खास तौर पर ब्राजील।
टेमेर ने जी-20 के सदस्यों के बीच समन्वय और इंटरएक्टिव का सकारात्मक मूल्यांकन किया। उन्होंने खास तौर पर इस वर्ष के अक्तूबर में आयोजित होने वाली ब्रिक्स देशों के नेताओं की भेंट की चर्चा की। उनके विचार में जी-20 शिखर सम्मेलन, ब्रिक्स देशों के नेताओं की भेंट व्यवस्थाओं ने न सिर्फ़ संबंधित देशों के संबंधों को मज़बूत किया है, बल्कि विभिन्न देशों का अपना अपना विकास भी बढ़ा है।
चंद्रिमा