चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 4 सितंबर को हांगचो में जी-20 के शिखर सम्मेलन में उपस्थित भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि अब चीन-भारत संबंध स्वस्थ, सतत और तेज़ी के साथ विकसित हो रहे हैं। दो बड़े विकासशील और पड़ोसी देश होने के नाते चीन और भारत को उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखना चाहिए।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन भारत के साथ जी-20 के ढांचे में सहयोग मज़बूत करने के साथ साथ विश्व आर्थिक वृद्धि बढ़ाने और वैश्विक आर्थिक संचालन करने में योगदान करना चाहता है।
मोदी ने कहा कि भारत-चीन रणनीतिक साझेदार न सिर्फ हमारे दोनों देशों, बल्कि इस क्षेत्र और यहां तक कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। 21वीं शताब्दी एशिया की शताब्दी है। एशियाई देशों को समृद्धि साकार करने के लिए समान कोशिश करनी चाहिए। मैं ब्रिक्स देशों के नेताओं की 8वीं भेंटवार्ता में भाग लेने के लिए राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के इंतजार में हूं।
(ललिता)