शी चिनफिंग ने अपने भाषण में विश्व अर्थतंत्र का निपटारा करने के लिए चीनी नुस्खा दिया, जिसमें तीन सुझाव प्रमुख हैं।
पहला, सृजन से प्रेरित शक्ति की खोज करें और सुधार से जीवित शक्ति की खोज करें। बी-20 शिखर सम्मेलन में शी चिनफिंग ने आर्थिक विकास पर सृजन की कुंजीभूत भूमिका पर जोर दिया। सृजन करने के लिए सुधार करना जरूरी है। इसलिए हांगचो शिखर सम्मेलन से पहले विभिन्न पक्षों ने स्पष्ट रूप से ढांचागत सुधार के 9 सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र और 48 गाइड सिद्धांत स्पष्ट किये।
दूसरा, जी-20 के वैश्विक आर्थिक निपटारा प्लेटफार्म के स्थान को मजबूत करें। शी चिनफिंग ने अपने भाषण में वैश्विक आर्थिक निपटारा के मुख्य विषय, सिद्धांत और लक्ष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैश्विक आर्थिक निपटारा में हमें समानता के आधार पर खुलेपन को निर्देशन बनाना चाहिए और सहयोग को प्रेरणा शक्ति बनाकर समान उपभोग को लक्ष्य बनाना चाहिए। विश्व के विभिन्न देशों को नीतिगत समंव्य मजबूत करके आदान-प्रदान करना चाहिए, ताकि सभी लोग लाभ का समान उपभोग कर सकें और खुले व अंतरसंबंधित विश्व अर्थतंत्र का निर्माण कर सकें।
तीसरा, समावेशी व अनवरत विकास को आगे बढ़ाऐ। समावेश हांगचो शिखर सम्मेलन का एक अहम मुद्दा है। शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कहा कि समृद्धि और बेहतर विकास के लिए लाभदायक है। जी-20 न केवल 20 सदस्यों का है, बल्कि सारी दुनिया का भी है। जी-20 का विकास व समृद्धि को सभी देशों व जनता को लाभ देना चाहिए।
चीन के सक्रिय प्रयास से जी-20 शिखर सम्मेलन का समावेश एक नये स्तर तक उन्नत कर सकें।