160903xijinpingB20
|
शी चिनफिंग ने भाषण में चीन और विश्व की अर्थव्यवस्था और वैश्विक आर्थिक संचालन के बारे में अपने विचार प्रकट किए और सुझाव पेश किए।
"बहुत से लोग इस पर ध्यान देते हैं कि क्या चीनी अर्थव्यवस्था की अनवरत और सतत वृद्धि होगी या नहीं? क्या चीन लगातार सुधार और खुले द्वार की नीति लागू कर सकता है या नहीं? चीन ने अपनी वस्तुगत कार्रवाई से इन सवालों के जवाब दिये। इस साल के शुरूआत में चीन ने आर्थिक और सामाजिक विकास के बारे में 13वीं पंचवर्षीय योजना जारी की, जिसमें सृजन, संतुलित, हरित, खुले और साझा विकास की विचारधारा कायम रखने पर जोर दिया गया। आज का चीन इतिहास में नई शुरुआत पर खड़ा है।"
शी चिनफिंग ने कहा कि यह नई शुरुआत चीन में पूर्ण रूप से समायोजन को गहराने, आर्थिक व सामाजिक विकास की शक्ति बढ़ाने और आर्थिक विकास के तरीके बदलने की शुरुआत है। इस पर शी चिनफिंग ने कहाः
"नई शुरुआत पर हम दृढ़ता से समायोजन को गहराएंगे, सृजन से विकास बढ़ाने की रणनीति को कायम रखेंगे, हरित विकास को बढ़ावा देंगे, समानता पर जोर देंगे और खुले द्वार की नीति लागू करेंगे।"
वर्तमान में विश्व आर्थिक मंदी की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक वृद्धि दर पिछले 30 सालों में सबसे कम रही। इसके साथ ही संरक्षणवाद, बहुपक्षीय व्यापारिक प्रणाली के विकास में अड़चन, राजनीतिक सुरक्षा और मुठभेड़, शरणार्थी संकट, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे क्षेत्रीय अहम मामले और भूमंडलीय चुनौतियों से विश्व अर्थतंत्र में जटिलता और जोखिम बढ़ गया। ऐसी पृष्ठभूमि में अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन की प्रतिक्षा में है। अपने भाषण में शी चिनफिंग ने जटिल और परिवर्तित विश्व अर्थतंत्र के लिए एक चीनी दवा का नुस्खा पेश किया। उन्होंने कहा:
"चीन को आशा है कि विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर हांगचो शिखर सम्मेलन में बीमार के इलाज के लिए दवाइयों का एक नुस्खा पेश करने को बढ़ाएगा। ताकि विश्व अर्थतंत्र जबरदस्त, अनवरत, संतुलित, समावेशी वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सके। पहला, नवोन्मेषी विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जाए और वृद्धि के स्रोत का विस्तार किया जाए। दूसरा, खुली विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जाए और विकास के दायरे को व्यापक किया जाए। तीसरा, अंतर्संबंधित विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जाए और सहयोग की पूरी शक्ति को इक्ट्ठा किया जाए। चौथा, समावेशी विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जाए और समान जीत के आधार को मज़बूत किया जाए।"
वास्तव में इस चीनी दवाइयों के नुस्खे के अनुकूल के लिए हांगचो जी20 शिखर सम्मेलन अपनी थीम को"नवोन्मेषी, उर्जित, अँतर्संबंधित और समावेशी विश्व अर्थव्यवस्था की स्थापना"को बनाया। इसी दौरान"नीतिगत समन्वय की मज़बूती और वृद्धि के तरीके का नवाचार", "अधिक कारगर भूमंडलीय आर्थिक बैंकिंग शासन","जबरदस्त अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश","समावेशी और अंतर्संबंधित विकास"तथा"विश्व अर्थतंत्र पर प्रभावित दूसरे उल्लेखनीय मुद्दे"जैसे विषय शामिल होंगे। लक्ष्य है कि विश्व आर्थिक शासन के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा।