पहला ब्रिक्स फिल्म महोत्सव दिल्ली में उद्घाटित
2016-09-03 14:56:59 cri
भारतीय न्यूज़ रेडियो विभाग के तत्वावधान में आयोजित ब्रिक्स देशों का पहला फिल्म महोत्सव 2 सितंबर को दिल्ली में उद्घाटित हुआ।
इस 5 दिवसीय महोत्सव के दौरान ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स देशों की कुल 20 फिल्में दिखाई जाएंगी। चीन द्वारा प्रस्तुत फिल्मों में"ह्वेन त्सांग","फ़ीनिक्स का गीत","चले जाओ श्रीमान् ट्यूमर (Go away Mr. tumour)" और "बुक अफ़ लव (Book of love)"शामिल हैं।
फिल्म महोत्सव 6 सितंबर को संपन्न होगा। बताया जाता है कि ब्रिक्स देशों का दूसरा फिल्म महोत्सव अगले साल दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु में आयोजित होगा।
(श्याओ थांग)