हाल में चीन और भारत ने सीमा मुद्दे को लेकर वार्ता और समन्वय कार्य व्यवस्था का सम्मेलन बुलाया। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 1 सितंबर को पेइचिंग में सम्मेलन में संपन्न आम सहमतियों से अवगत करवाया और कहा कि दोनों पक्षों ने बीते एक साल में चीन-भारत सीमांत क्षेत्र की स्थिति का सक्रिय आकलन किया। बाद में चीन और भारत लगातार संपर्क और समन्वय मज़बूत करते हुए सीमा मुद्दे को निपटने के लिए सहयोग करेंगे, ताकि सीमा मुद्दे की वार्ता के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो सके।
ह्वा छुनयिंग के मुताबिक दोनों पक्षों ने बल देते हुए कहा कि सीमांत क्षेत्र में शांति और अमन चैन को बनाए रखना चीन और भारत के समान हित और सहयोग वाली सबसे बड़ी मांगों में से एक है। दोनों पक्ष दोनों सरकारों द्वारा संपन्न संबंधित आम सहमतियों के अनुसार रचनात्मक रुख अपनाते हुए लगातार संपर्क और समन्वय मज़बूत करेंगे। आपसी विश्व के विभिन्न कदमों को आगे बढ़ाएंगे और सीमांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के बेहतरीन रुझान को सुदृढ़ बनाएंगे। ताकि सीमा वार्ता, द्विपक्षीय संबंध के विकास और अगले चरण की महत्वूर्ण उच्च स्तरीय आवाजाही के लिए अनुकूल स्थिति तैयार किया जा सके।
गौरतलब है कि 30 से 31 अगस्त तक चीन और भारत के सीमा मुद्दा वार्ता और समन्वय कार्य व्यवस्था का 9वां सम्मेलन दिल्ली में आयोजित हुआ। दोनों देशों के राजनयिक विभाग, रक्षा विभाग और सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|