चीन में 40 विनिर्माण सृजन केंद्रों की स्थापना होगी
2016-08-31 16:42:04 cri
चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 30 अगस्त को"विनिर्माण सृजन व्यवस्था को संपूर्ण करने और विनिर्माण सृजन केंद्र की स्थापना करने के मार्गदर्शन की राय"जारी की। जिसमें कहा गया कि वर्ष 2025 तक चीन में 40 राष्ट्रीय विनिर्माण सृजन केंद्रों की स्थापना की जाएगी, ताकि वैज्ञानिक और तकनीकी फलों के व्यवसायीकरण और औद्योगीकरण बढ़ सके और वैल्यू चेन में विनिर्माण मध्य और उच्च स्तर तक पहुंच सके।
चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक देश में महत्वपूर्ण उद्योगों में ढांचागत परिवर्तन और उन्नति, नई पीढ़ी की सूचना तकनीक, स्मार्ट निर्माण, नई सामग्री और जैव चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में सृजनात्मक विकास के लिए समान मांग के मद्देनज़र कुछ विनिर्माण सृजन केंद्रों को स्थापित किया जाएगा। वर्ष 2020 तक, 15 राष्ट्रीय विनिर्माण केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जबकि वर्ष 2025 तक इसकी संख्या 40 तक पहुंचेगी।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|