इस साल दूसरी तिमाही में जी20 ग्रुप की विदेशी व्यापार रकम बढ़ी
2016-08-31 16:38:34 cri
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) द्वारा 30 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक तेल की कीमतों में वृद्धि के सहारे इस वर्ष की दूसरी तिमाही में जी20 ग्रुप में आयातित-निर्यातित वस्तुओं की कुल व्यापारिक रकम पिछली तिमाही से छोटे पैमाने के तौर पर बढ़ गई, जो 2014 के शुरुआत से अब तक पहली बार गिरावट की स्थिति पर रुकते हुए बढ़ने का रुझान आया है।
आंकड़ों से पता चला कि इस वर्ष की दूसरी तिमाही में जी20 ग्रुप के आयातित वस्तुओं की कुल रकम 30 खरब 50 अरब अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछली तिमाही से 2.0 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ। वहीं निर्यातित वस्तुओं की कुल रकम 30 खरब 80 अरब डॉलर रही, जो पहली तिमाही की तुलना में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
ओईसीडी ने कहा कि आयात के क्षेत्र में इस वर्ष की दूसरी तिमाही में जी20 के अधिकांश सदस्यों ने वृद्धि प्राप्त की। पहली तिमाही की तुलना में चीन की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही। निर्यात के क्षेत्र से देखा जाए, तो जी20 ग्रुप के अधिक सदस्यों ने समान रूप से वृद्धि साकार की। इसी तिमाही में भारत, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की जैसे देशों में निर्यातित वस्तुओं की रकम 5 प्रतिशत से अधिक वृद्धि प्राप्त हुई।
(श्याओ थांग)