टीटीआईपी वार्ता स्थिर प्रगति से आगे बढ़ रही है : यूरोपीय संघ
2016-08-30 19:05:42 cri
यूरोपीय आयोग के प्रमुख प्रवक्ता मार्गारितिस स्किनस ने 29 अगस्त को कहा कि यूरोपीय संघ और अमेरिका के "ट्रान्साटलांटिक ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट पार्टनरशिप" यानी टीटीआईपी वार्ता अभी भी स्थिर प्रगति से आगे बढ़ रही है। इस साल के अंत तक वार्ता के पूरे होने की संभावना है।
स्किनस ने कहा कि अब वार्ता महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि यह समझौता यूरोप में सुरक्षा, स्वास्थ्य, समाज, डेटा के संरक्षण के मानकों और सांस्कृतिक विविधता को नहीं छोड़ेगा। स्किनस के अनुसार अब वार्ता में यूरोपीय संघ अभी भी ब्रिटेन सहित 28 यूरोपीय देशों का प्रतिनिधि है।
(नीलम)