अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए दक्षिण-पूर्वी चीन का हांगचो शहर पूरी तरह से तैयार है। आयोजन समिति ने इस सम्मेलन के लिए जोर-शोर से तैयारियां की हैं, ताकि हांगचो की सुंदरता से सभी को मंत्रमुग्ध किया जा सके।
शहर में प्रदूषण रहित नीले आसमान और साफ हवा को सुनिश्चित करने के लिए इस साल की शुरुआत से ही कार्बन के इस्तेमाल को कम करने के प्रयास किए गए। एक तरफ जहां ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का सड़कों पर प्रतिबंध लगा दिया गया, वहीं दूसरी ओर स्वच्छ सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया गया। इसके अंतर्गत आने वाले दिनों में अपनी 1500 स्वच्छ उर्जा बसों के नेटवर्क में 500 बसें और जोड़ने की कोशिश रहेगी। इतना ही नहीं, शहर में बिजली के लिए कोयले का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और सभी इस्पात कारखाने भी बंद कर दिये गए हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 7.5 लाख से ज्यादा स्थानीय निवासी अपनी सेवाएं देंगे। वे अपने हाथ पर बंधी लाल पट्टियों से पहचाने जाएंगे और आगंतुकों के मार्गदर्शन या मदद के लिए तत्पर रहेंगे। वे सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ी नजर रखेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान ज्यादा से ज्यादा गश्ती गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया है।
हालांकि हांग्चो में शिखर सम्मेलन के लिए नई इमारतों का निर्माण नहीं किया गया है, लेकिन पिछले साल ही हर तरह की मरम्मत का काम पूरा किया जा चुका है। जिसमें वेस्ट लेक, ग्रेट कैनन और छियनथांग नदी जैसे प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल शामिल हैं। इन तीनों क्षेत्रों में रोशनी के अच्छे इंतजाम किए गए हैं। ऐतिहासिक इमारतों की मरम्मत भी की गई है।
(अखिल पाराशर)