अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा चीनी आर्थिक विकास का वस्तुगत मूल्यांकन किए जाने से स्पष्ट हुआ है कि वह चीन के आर्थिक प्रदर्शन और भविष्य में विकास को लेकर आशावान है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 22 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चीन के आर्थिक विकास की व्यापक संभावना है। वर्तमान में चीन का आर्थिक संचालन स्थिरता से आगे बढ़ रहा है। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की स्थिर वृद्धि बनी रही। सुधार चीन के आर्थिक विकास की मूल प्रेरक शक्ति है। लू खांग ने कहा कि हम आर्थिक वृद्धि का स्वरूप बदलने, ढांचागत सुधार के माध्यम से हरित और अनवरत विकास का नया रास्ता खोलने को तैयार हैं।
लू खांग के अनुसार, जी20 के अध्यक्ष देश के रूप में चीन को उम्मीद है कि विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर विश्व अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित होगा। साथ ही चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था की मज़बूती, अनवरत और संतुलित विकास को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
(वनिता)