पाकिस्तान का अखबार"द नेशन"की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइटफ्लाइ (Whitefly) के प्रभाव से पाकिस्तान में कपास के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है। देश में कपास का अभाव 40 प्रतिशत तक पहुंच रहा है। 2015-16 साल में पाकिस्तान के टेक्सटाइल कारखाने ने भारत से 25 लाख पैकेज के कपास का आयात किया, जो चीन के अधिक होकर भारतीय कपास का सबसे बड़ा आयातित देश बन गया है।
पाकिस्तान के टेक्सटाइल कारखाना संघ यानी एपटीएमए के पंजाब प्रांत के अध्यक्ष आमीर फ़याज़ ने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान के टेकस्टाइल उद्योग को आयातित कपास पर पूरी तरह निर्भर होना पड़ता है। 9 प्रतिशत के आयातित चुंगीकर की वजह से इस व्यवसाय की स्पर्द्धा शक्ति कम हुई। उन्होंने सरकार से कपास के आयातित चुंगीकर को कम करके टेक्सटाइल व्यवसाय में मौजूद सवालों को हल करने और इसी क्षेत्र में अधिक पूंजी लगाने की अपील की।
(श्याओ थांग)