चीन और भारत द्वारा समान पूंजी वाले सी आर आर सी पायनियर (भारत) इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड का उत्पादान 20 अगस्त से शुरू हुआ। यह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मेक इन इंडिया की योजना के बाद भारत में निर्मित किया गया पहला रेल परिवहन उपकरण उपक्रम है। यह चीनी उपक्रम सी आर आर सी द्वारा दक्षिण एशिया में स्थापित किया गया पहला रेलवे कारखाना है।
सी आर आर सी पायनियर (भारत) इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड वर्ष 2014 में स्थापित हुआ, जिसकी कुल पूंजी 6 करोड़ 34 लाख अमरीकी डॉलर रही। हरियाणा प्रदेश के बावो औद्योगिक जिले में लगातार दो वर्षों तक इमारत का निर्माण पूरा होने के बाद अब उत्पादन शुरू हुआ, जो भारत के रेलवे को तकनीक समर्थन दिया जाएगा।
वर्तमान में इस कारखाने ने 17 स्थानीय नौकरियों के आवेदन का काम किया और हाल ही में पहले मोटर का कोडांतरण किया।
भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे बड़ी रेलवे व्यव्स्थाओं में से एक है। भारतीय रेलवे की कुल लम्बाई 64 हजार किलोमीटर है। वर्ष 2007 सी आर आर सी ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया। अब तक भारत को सबवे, स्थानांतरण मोटर वाहन, रेल मोटर आदि रेलवे वाहन और घटक प्रदान किये गये। अब सी आर आर सी को भारत में 300 मेट्रो ट्रेन का आर्डर-फ़ार्म मिला है।
(वनिता)