नेपाल-चीन वाणिज्य और उद्योग चैंबर (NCCCI), जो चीन में व्यापार करने वाले नेपाली व्यापारियों का संघ है, ने नेपाल-चीन वाणिज्य और उद्योग चैंबर के अध्यक्ष राजेश काजी श्रेष्ठा के नेतृत्व में नेपाल कौंसिल फॉर सिल्क रोड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का गठन किया है।
नेपाल ने पहले से ही इस पहल का हिस्सा बनने का निश्चय कर चुका है। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के चीन दौरे के दौरान, दोनों देशों ने एक दूसरे की विकास योजना को समन्वित करने, उचित द्विपक्षीय सहयोग कार्यक्रमों को तैयार करने और बेल्ट और रोड पहल के ढांचे के तहत प्रमुख परियोजनाओं को अंजाम देने पर सहमति जतायी।
नेपाल-चीन वाणिज्य और उद्योग चैंबर के अध्यक्ष राजेश काजी श्रेष्ठा ने कहा कि कौंसिल का गठन देशों के निजी क्षेत्रों के बीच परस्पर क्रिया बढ़ाने के लिए किया गया। इससे व्यापार, पर्यटन, ऊर्जा और अन्य बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।
(अखिल पाराशर)