भारत स्थित अस्थाई चीनी कार्यवाहक राजदूत ल्यू चिनसोंग ने कहा कि चीन व भारत एक दूसरे का समर्थन कर द्विपक्षीय रणनीतिक आपसी विश्वास और बहुपक्षीय प्रणाली को प्रगाढ़ करेंगे। हांगचो में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जबकि अक्तूबर में भारत में ब्रिक्स देशों के नेताओं की भेंटवार्ता होगी। विश्व के दो सबसे बड़े विकासशील देशों और नवोदित अर्थव्यवस्था होने के चलते, चीन व भारत के बीच बहुपक्षीय सहयोग की एक नई दिशा बन रही है।
ल्यू चिनसोंग ने कहा कि हांगचो सम्मेलन की थीम है, सृजन व जीवन शक्ति वाले सहिष्णुतापूर्ण विश्व अर्थव्यवस्था की रचना करना है। हालिया वैश्विक आर्थिक स्थिति में चीन व भारत के नेता आर्थिक सुधार को व्यापक महत्व देते हैं, जिन्हें जनता का व्यापक समर्थन मिला है। भारतीय संसद में जीएसटी बिल पारित हुआ, जिससे भारत में हो रहे सुधारों का पता चलता है। यह भारत द्वारा विदेशी पूंजी को आकर्षित करने और विदेशों के लिए द्वार खोलने की दिशा में प्रमुख कदम है।
जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद भारत अक्तूबर में ब्रिक्स बैठक का आयोजन करेगा। ये दो शिखर सम्मेलन चीन व भारत की सबसे महत्पूर्ण राजनीतिक घटनाएं हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इनकी तरफ लगा हुआ है।
(श्याओयांग)