चीन-भारत वित्त वार्ता में कई सहमतियां हासिल हुई हैं। 19 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित 8वीं वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में चीन व भारत ने कहा कि दोनों देश आर्थिक वित्तीय सहयोग मजबूत करेंगे और चीन भारत की विकास साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे।
वर्तमान वार्ता की चीनी उप वित्त मंत्री शी याओवू और भारत के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने संयुक्त अध्यक्षता की। वार्ता के जरिए दोनों पक्षों ने सिलसिलेवार सहमतियां हासिल कीं। साथ ही समग्र आर्थिक नीति और ढांचागत सुधार की प्रक्रिया,प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व वित्तीय मसलों और द्विपक्षीय वित्तीय यथार्थ सहयोग आदि कई क्षेत्रों में संपर्क व समन्वय मजबूत करने पर भी सहमति कायम हुई।
दोनों पक्षों ने जी-20, ब्रिक्स देशों और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था आदि बहुपक्षीय ढांचे में सहयोग के महत्व पर जोर दिया। दोनों ने एक साथ जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए योगदान देने की अपील की।
(श्याओयांग)