रियो ओलंपिक में पुरुषों के डबल्स बैडमिंटन मुकाबले में शुक्रवार को चीन ने पहला स्वर्ण पदक जीता। हालांकि मिक्स डबल्स, महिला डबल्स व महिला एकल में चीनी खिलाड़ी फ़ाइनल में नहीं पहुंच सके।
उधर चीनी खिलाड़ी लिन डान व मलेशियाई ली चोंगवेई के बीच बैडमिंटन का 37वां मुकाबला दिलचस्प रहा। पेइचिंग व लंदन ओलंपिक में लिन डान को जीत हासिल हुई थी। पर इस बार ली चोंगवेई ने लिन डान को बाहर का रास्ता दिखाया। दोनों के बीच मैच के दौरान कड़ा संघर्ष हुआ। अंतिम मैच में ली चोंगवेई ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी को 22-20 से हराने में कामयाबी पायी। हालांकि चीन के दूसरे खिलाड़ी छन लुङ ने डेनमार्क के विक्टर एक्सलेसन को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल में चीन और मलेशिया एक बार फिर गोल्ड के लिए भिड़ेंगे।
वहीं चीनी महिला खिलाड़ी ल्यू होंग ने महिला 20 किमी. पैदल चाल के अंतिम 20 मीटर में तेज़ी दिखाते हुए गोल्ड जीता।
उधर जमैका के स्टार खिलाड़ी उसैन बोल्ट ने लगातार तीसरे ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर व 4X100 मीटर दौड़ के स्वर्ण पदक जीते।
19 अगस्त तक चीन 22 स्वर्ण पदकों के अंक से पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है। अमेरिका 38 स्वर्ण पदकों और ब्रिटेन 24 स्वर्ण पदकों के साथ पहले व दूसरे नंबर पर हैं।
चंद्रिमा