रियो ओलंपिक के 12वें दिन (17 अगस्त) चीन ने दो और गोल्ड मेडल जीत लिए।
टेबल-टेनिस पुरुषों के फ़ाइनल में चीन ने जापान को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। चीन ने लगातार तीसरी बार गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया है।
वहीं ताईक्वांडो में पुरुषों के 58 किलो वर्ग के फ़ाइनल में चीनी खिलाड़ी च्याओ श्वेए ने थाइ खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह ओलंपिक में चीनी पुरुष खिलाड़ी को मिला पहला गोल्ड है।
जबकि महिलाओं की 48 किलो वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में चीनी महिला खिलाड़ी सुन यानान ने 10-0 के अंतर से कजाखस्तान की खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता।
बैडमिंटन के मिक्स डबल्स में चीनी खिलाड़ी च्यांग नान व चाओ यूनलेइ ने चीन के शू छन व मा चिन को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। उधर पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में लिन डान ने 2-1 से भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को हराया। सेमीफ़ाइनल में उनका मुकाबला पुराने प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के ली छोंगवेई से होगा। वहीं दूसरे चीनी खिलाड़ी छन लुङ ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी हराया। वे डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर अक्सेल्सेन के साथ सेमीफ़ाइनल मैच खेलेंगे।
वहीं रोइंग इवेंट में दो चीनी खिलाड़ियों को फ़ाइनल में पहुंचने का मौका मिला।
डाइविंग इवेंट में महिला एकल दस मीटर प्लेटफार्म के क्वालीफाइंग राउंड में चीनी महिला खिलाड़ी रेन छन व सी याचेए ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनायी।
17 अगस्त की रात तक अमेरिका 30 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा, ब्रिटेन 19 स्वर्ण 19 रजत व 12 कांस्य पदकों से दूसरे और चीन 19 स्वर्ण 15 रजत व 20 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
चंद्रिमा