पेइचिंग समयानुसार 17 अगस्त को दोपहर तक रियो ओलंपियाड के 11वें दिन में हुई प्रतियोगिताओं में चीनी टीम को 2 नए स्वर्ण पदकों के साथ 1 और रजत एवं 1 और कांस्य पदक जीते।
पुरूषों के 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग के एकल फाइनल में चीनी खिलाड़ी त्साओ य्वान ने स्वर्ण पदक जीता।
उधर महिला टेबिल-टेनिस टीम-फाइनल में चीनी टीम चैंपियन बनी। चीनी महिला टेबिल-टेनिस टीम का ओलंपिक खेलों में यह लगातार तीसरा विजय है। जर्मन टीम ने रजत पदक प्राप्त किया।
उक्त दो स्वर्ण पदकों को मिलाकर अब चीन के पास स्वर्ण पदकों की संख्या 17 हो गई है।
लयबद्ध तैराकी युगल फाइनल में चीनी टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त किया। किसी ओलंपियाड में इस मुद्दे पर यह चीन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
पुरूष ट्रिपल जंप फाइनल में चीनी खिलाड़ी तुंग पिन ने 17.58 मीटर लम्बी कूद कर रजत पदक जीता। इस मुद्दे पर यह चीन का एक रिकार्ड है।
महिला वॉलिबॉल क्वाटर फाइनल में चीनी टीम 3-2 से शक्तिशाली ब्राजीलियन टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। उसके और नीदरलैंड की टीम के बीच फाइनल खेल के अधिकार के लिए संघर्ष होगा।
गौरतलब है कि कल सभी जिम्नास्टिक् प्रतियोगिताएं खत्म हो गईं। पुरुषों की समानांतर सलाख, महिलाओं के फ्लोर एक्सरसाइज और पुरुषों की क्षैतिज पट्टी से जुड़ी फाइनल प्रतियोगिताओं में क्रमशः यूक्रेन, अमेरिका और जर्मनी ने स्वर्ण पदक जीते। इन प्रतियोगिताओं में चीनी खिलाड़ियों को एक भी पदक नहीं पाने से बड़ी निराशा हाथ लगी। रियो ओलंपिक खेलों में चीनी जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने सिर्फ 2 रजत पदकों को अपने नाम कर लिया। इस तरह ओलंपिक खेलों में भाग लेने के अपने 32 सालों के इतिहास में चीनी निम्नास्टिक टीम का यह सब से खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है।
महिला बैडमिंटन युगल सेमीफाइनल में भी चीनी खिलाड़िन फेल हो गईं। ऐसे में वे फाइनल से चूक गईं। ध्यान रहे कि इससे पहले 20 सालों तक इस इवेंट पर चीन की दबदबा रही। पुरूप बैडमिंटन युगल सेमिफाइनल में चीनी खिलाड़ी चांग नान और फ़ू हाई-फंग की जोड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।
महिला मुक्केबाजी मैच में चीनी खिलाड़िन रन त्सान-त्सान ने 3-0 से अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर चौथा स्थान प्राप्त किया। मुक्केबाजी मैच में कांस्य पकद नहीं रखे जाने के कराण यह तय हो गया है कि रन त्सान-त्सान ने चीनी टीम के लिए एक कांस्य पदक पक्का किया है।
उधर एक दुःखी खबर है कि 16 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष, ब्राजीलियन Havelange का रियो डी जनेरियो में निधन हो गया। वे 100 साल के हैं। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के प्रवक्ता ने रोजाना नियमित प्रेस कांफेंस में कहा कि उनके निधन पर शोक प्रकट करने के लिए रियो ओलंपिक स्टेडियमों में ब्राजील के राष्ट्र-ध्वज को आधा झुकाया जाएगा।
अब तक रियो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक तालिका में अमेरिका, ब्रिटेन और चीन टॉप 3 में बने रहे हैं।